IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन की नजरें ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर, एंडरसन, कर्टली एम्ब्रोस, रिचर्ड हैडली जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के नजरें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर

India vs Australia 1st Test,रविचंद्रन अश्विन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज होनी है और इस सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास जेम्स एंडरसन, कर्टली एम्ब्रोस, रिचर्ड हैडली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के नजरें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर

India vs Australia, रविचंद्रन अश्विन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत होनी है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है क्योंकि टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 4-0 से हराना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना, दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा.

रविचंद्रन अश्विन की नजरें ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर, भारत ने बीते दो दौरों में ऑस्ट्रेलिया को उसी से घर पर हराकर इतिहास रचा था. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर जीत की हैट्रिक लगाए. वहीं इस सीरीज के दौरान जिस गेंदबाज पर सबसे अधिक नजरें होंगी वो हैं अश्विन. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अश्विन के आंकड़े काफी शानदार हैं. ऐसे में उनसे इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं अश्विन की नजरें इस दौरान कई दिग्गजों को पछाड़ने की होगी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा है अश्विन का रिकॉर्ड

अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 22 मैचों की 42 पारियों में 114 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.36 का रहा है. अश्विन ने सात बार पंजा लगाया है, जबकि तीन बार उन्होंने फोर विकेट हॉल लिया है.

अश्विन की नजरें दिग्गजों को पछाड़ने पर

अश्विन की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कई दिग्गजों को पछाड़ने पर होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन अभी आठवें स्थान पर हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 22 टेस्ट में 114 विकेट लिए हैं. अगर अश्विन पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 22 विकेट हासिल करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे.

गेंदबाज का नाममैचपारीविकेट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
स्टुअर्ट ब्रॉड40741538/15
इयान बॉथम36661486/78
कर्टनी वॉल्श38691356/54
रिचर्ड हैडली23411309/52
कर्टली एम्ब्रोस27511287/25
बॉब विलिस35691288/43
जेम्स एंडरसन39721176/47
रविचंद्रन अश्विन22421147/103
अनिल कुंबले20381118/141
विल्फ्रेड रोड्स41651098/68

इस दौरान वह कोर्टनी वॉल्श, रिचर्ड हैडली,  कर्टली एम्ब्रोस, बॉब विलिस और जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे. रविचंद्रन अश्विन की नजरें ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर बता दें, अश्विन पर्थ टेस्ट में जैसे ही चार विकेट लेंगे, वैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे.