विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर की कोर्ट में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित चार के खिलाफ में परिवाद दायर हुआ है। आरोप है कि उनके कारण जमा हुई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खिलाफ वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओधा ने आज अदालत में परिवाद दायर किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी वहीं इस मामले में कोर्ट ने 11 नवंबर 2024 को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है।
आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा
इस मामले को लेकर के परिवादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि सात अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के अति व्यस्त कलम बाग चौक पर देश के एक चर्चित ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स ने उद्घाटन समारोह का आयोजन किया था। खिलाफ यहां के आयोजक ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को आमंत्रित किया था। वह आईं तो उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यही नहीं इसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन भी है। प्रशासन ने इसके लिए अनुमति क्यों दी।
जिला प्रशासन के खिलाफ भी शिकायत
सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक का सिग्नल भी बंद रहा। इस वजह से लापरवाही भी सामने आई है। आहत होकर मैंने शिल्पा शेट्टी, कल्याण ज्वेलर्स के ऑनर, मुजफ्फरपुर के डीएम और आयोजक के खिलाफ में मामला दर्ज कराया है। शहर के अति व्यस्त सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया गया था। इसके कारण आम आदमी को परेशानी हुई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इसमें भारतीय नई कानून BNS की धारा 223,189 (6),189 (7),190, 191 (1),61 (1),198,199 (बी, सी), 272 और 280 के तहत दर्ज कराया है। इसको लेकर के मैने कोर्ट को तमाम जरुरी साक्ष्य दिए हैं।